जल निकासी ना होने पर रिहायसी कच्चे मकान में हुआ जलभराव



  • बेवा महिला ने मदद की लगाई गुहार

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव के कसाई मोहल्ले का है। जहां की रहने वाली बेवा महिला सुहाना पत्नी स्वर्गीय शरबत निवासी हरदौली थाना बबेरू ने बताया कि बरसात के चलते खलिहान का पानी हमारे रिहायशी कच्चे मकान पर घुस गया है। जिससे मकान पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है और कच्चा मकान गिर रहा है। वहीं महिला ने बताया कि मकान पर जलभराव होने से खाना बनाने तक के लिए जगह नहीं बची जिससे महिला परेशान है। और इसकी सूचना बेवा महिला ने ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक दे चुकी है, लेकिन अभी तक कोई देखने तक नहीं आया। जिससे महिला व महिला का परिवार परेशान हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ