दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की सीधी टक्कर में दो की मौत

हादसे में नौ लोग हुए घायल

बांदा। बुधवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार महिला समेत दो की मौत हो गई। कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। इस हादसे में मृतका की पुत्री समेत कार सवार आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी बबलू शुक्ला (25) पुत्र रामेश्वर शुक्ला अपनी पारिवारिक महिला माला (40) पत्नी सुरेश और उसकी बेटी दीपिका (21) को बाइक में बैठाकर बुधवार की दोपहर अतर्रा इलाज करवाने जा रहा था। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव के नजदीक सामने से आ रही कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। कार सवार उन्नाव जिले के बीघापुर निवासी कार सवार मंजू देवी (40) पत्नी संतोष, उसकी पुत्री ज्योति (17), दो पुत्र अंकुश (12), अंकित (10), भतीजा छोटू (17) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार शुरू होने से पहले ही बाइक सवार बबलू शुक्ला और माला दुबे ने दम तोड़ दिया। नाजुक हालत में दीपिका को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। इन सभी का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।  

सड़क हादसे में अकाल मौत का शिकार हुए बबलू शुक्ला की शादी तय हो चुकी थी। इसी वर्ष उसका विवाह होना था। हादसे में घायल हुई दीपिका के साथ उसका रिश्ता तय हुआ था। लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था कि सड़क हादसे में बबलू की जान चली गई और दीपिका भी जीवन और मौत से जूझ रही है। मालूम हो कि मृतका माला दीपिका की मां है। मृतक बबलू नौ भाइयों में तीसरे नंबर का था और खेती-किसानी करता था। बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खंती में गिरी कार में सवार लोग उन्नाव के रहने वाले थे। सभी लोग चित्रकूट के कामतनाथ के दर्शन करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। कार में सवार महिला मंजू का जेवर और बैग में रखा सात हजार रुपया गायब हो गया। मंजू का मोबाइल भी नहीं मिला। हादसे के बाद काफी देर तक सभी घायल कार में ही फंसे रहे। बाद में पहुंची पुलिस ने शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ