बलिया के लाल ने रचा इतिहास, जीता नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल


जयराम अनुरागी

बलिया। बलिया के बेरिया विधानसभा में स्थित मधुबनी गांव के वीर बहादुर सिंह के पौत्र प्रत्युश सिंह महज 11 वर्ष उम्र में हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में गोल्ड पदक अपने नाम किया। जिससे मधुबनी गांव के सभी सम्मानित लोग उनके दरवाजे पर एकत्रित होकर उनके बाबा को मिठाई खिलाकर बधाई दिया लोगों का यह कहना था कि बलिया हर दम से अपने बागी तेवर के लिए जाना पहचाना जाता रहा है। 

बलिया का नाम देश में ही नहीं  विदेश में भी लोग सम्मान से लेते हैं महज 11 वर्ष की उम्र में ऐसी उपलब्धि अभी तक बलिया का कोई भी लड़का नहीं किया है। जो कि लगभग चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुका है। मीडिया टीम ने जब उनके कोच गोपाल जी से बात किया तो गोपाल जी ने कहा कि मैं यही चाहता हूं कि यह ऐसे ही आगे खिलते रहे तो ओलंपिक में गोल्ड मेडल से भारत को सुशोभित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ