जोश के साथ टीकाकरण केंद्रों में उमड़ी भीड़


  • निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए देर तक चला अभियान

बांदा। कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में दूसरी बार महाभियान चलाया गया। कोरोना पर वार को लेकर जिलेवासी पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में शामिल हुए। जिले में 22500 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था। इसके सापेक्ष शाम पांच बजे तक लगभग 12 हजार लोगों ने टीके लगवाए। टीकाकरण केंद्रों में देर शाम तक लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। सोमवार को जनपद में महाभियान चला। शासन से 22500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वीके तिवारी ने स्वास्थ्य कर्मियों में जोश भरा। लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य टीमों ने जोश के साथ अपने-अपने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया। जनपद के 134 केंद्रों में 17 शहरी और 117 ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र बनाए गए। हरेक साइट के लिए पहले से ही लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई और महाअभियान को सफल बनाया। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रही। बारी-बारी से लोगों ने टीके लगवाए।

डीएम आनंद कुमार सिंह और सीएमओ डा. वीके तिवारी ने शहर के खाईपार स्थित चौसठ जोगिनी मंदिर, मढ़ियानाका स्थित शान मैरिज हाल, प्राथमिक विद्यालय खुटला में बने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने टीका लगवाने आए लोगों से कहा कि अपने पड़ोसियों को भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। अपनी सुरक्षा के साथ पड़ोसी को भी सुरक्षित रखना भी सभी की जिम्मेदारी है। सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों से ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की नसीहत दी। इस मौके पर शहर स्वास्थ्य समन्वयक प्रेमचंद्र पाल, आरआई राधा शर्मा मौजूद रहीं। 

दो महाभियानों में 37 हजार से अधिक को लगा टीका

जिले में 16 जनवरी 2021 से अभी तक करीब 4.5 लाख नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान सुचारु रूप से चल रहा है। टीकाकरण के लिए युवाओं के साथ-साथ 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों में भी ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना का टीका ही सबसे प्रभावशाली है। जनपद में टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इस अभियान में युवाओं (18 से 44 वर्ष तक) के साथ 45 वर्ष से ऊपर के नागरिक भी टीकाकरण के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। जनपद में चले 3 अगस्त और 16 अगस्त को चले दो महाभियानों में 37 हजार से अधिक लोग टीका लगवाकर जिम्मेदार नागरिक बन चुके हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ