- सपा यूथ बिग्रेड ने निकाली साईकिल यात्रा
बांदा। मंगलवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश में ‘हर बूथ में यूथ’ कार्यक्रम के अंतर्गत मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राजन चंदेल व यूथ ब्रिगेड जिलामहासचिव मुलायम यादव के नेतृत्व में शहर में सपा सरकार के कार्यकाल में कराए गए कार्यों के इर्दगिर्द साईकिल चलाकर समाजवादी नीतीयो को है जन जन तक पहुचाने का काम किया। साइकल यात्रा को सपा जिलाअध्यक्ष विजय करन यादव जी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
उसके बाद सपा सरकार में हुए प्रमुख काम जैसे जिसमें समाजवादी सरकार में निर्मित ट्रामा सेंटर, समाजवादी सरकार में निर्मित 200 बेड का अस्पताल, नयी तहसील के रूप में पैलानी, समाजवादी सरकार में निर्मित बस स्टैंड, लोहिया बस सेवा व समाजवादी सरकार में पूरा हुआ कचहरी ब्रिज के आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा उक्त स्थानों पर साइकल यात्रा निकाली गयी।
इस दौरान मुख्य रूप से नि. प्रदेश सचिव छात्र सभा ओमनारायण त्रिपाठी विदित, जिला कोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, दिनेश यादव, सनथ दीपू, आशीष श्रीवास्तव, दुष्यन्त त्रिपाठी, दीपक गुप्ता,विवेक चंदेल, विक्की तिवारी, सहीद बेग चाँद, नासिर खान, विक्की खान, प्रदीप परिहार, विनय गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, सोनल सिंह, सोमिल सिंह, अर्जुन यादव, मनीष यादव, नीरज प्रजापति, शुभम प्रजापति आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.