कोटेदार पर एमडीएम में कीड़े मकोड़े वाला राशन देने के आरोप

  • पीड़ित ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

बांदा। जनपद में कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान है कोटेदार लगातार 40 वर्षों से राशन की दुकान चला रहा है आज तमाम ग्रमीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार जो राशन देता है उसमें कीड़े मकोड़े रहते हैं और वह राशन सामग्री खाने योग्य नहीं होती है पीड़ित ग्रामीणों ने आज प्रधान और कुछ अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की है लेकिन अब तक दबंग कोटेदार पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जो राशन दिया गया वह स्कूल के एमडीएम का था जो स्कूल में बच्चों को दिया जाता है। अध्यापक असलम खान ने भी जिसकी शिकायत कोटेदार से की लेकिन कोटेदार दबंगई के कारण राशन वापस नहीं किया। ग्रामीण फूलचंद निषाद, अब्दुल खान, जुबेदा बेगम ,कमाल खान आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमेशा कोटेदार के द्वारा पर्ची नहीं दी जाती और बिना तोले हुए राशन दिया जाता है जो दुकान में कनस्टर के द्वारा नाप कर राशन देता है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार गरीब आवाम के लिए सरकारी दुकानों में राशन वितरण कराने का काम कर रही है वहीं बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव में एक दबंग कोटेदार अनीस खान की करतूत सामने आई शासन के द्वारा भेजे जा रहे अच्छे राशन को कोटेदार ब्लैक कर लेता है और सड़ा घुना हुआ बदबू आते हुए राशन को ग्रामीणों को जबरदस्ती देता है और स्कूल में जो बच्चों को एमडीएम के तहत राशन मिलता है उसे भी सड़ा गला देता है अगर ग्रामीण विरोध करते हैं तो उनके साथ बदतमीजी अभद्रता करता है पीड़ित ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों को दी है लेकिन बावजूद उसके अब तक अधिकारियों के कान में जू भी नहीं रेंगी है जिसके चलते तमाम ग्रामीण परेशान हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार कुछ अधिकारियों की सांठगांठ से 40 सालों से सरकारी राशन की दुकान चला रहा है और ग्रामीण अगर सड़ा हुआ अनाज राशन लेने का विरोध करते है तो ग्रमीणों अर्भ्ड्ता करता है और कहता है मै 40 वर्षों से निरंतर  राशन की दुकान चला रहा हूं इसी तरह का सड़ा हुआ सामान दूंगा नहीं तो मत लो कोटेदार की मनमानी से तमाम ग्रमीणों को सरकार की तरफ से जो पेट भरने को राशन की दुकान से मिल रहा था वह भी उनके पेट तक नहीं पहुंच पा रहा है अब देखने वाली बात होगी गरीब जनता के साथ जो कोटेदार मनमानी कर रहा उस पर क्या कुछ कार्यवाही है और कब गरीब जनता को पेट भरने के लिए अच्छा राशन मिलेगा। वही ग्राम प्रधान मीरा देवी ने भी कोटेदार से राशन के संबंध में बातचीत की तो कोटेदार ने ग्राम प्रधान से कहा कि अपना कोटा चलाओ और मैं 40 साल से कोटेदार हूं जो राशन आएगा वही राशन में दुगा जब पूरे मामले की जानकारी एसडीएम पैलानी महेंद्र सिंह से की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी है जिसमें पूर्ति निरीक्षक अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ