- बेखौफ लकड़कट्टो द्वारा हरियाली पर चला आरा
सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जहां उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण को बढाने के लिए तरह तरह के अभियान चला रही है वही लकडकट्टो द्वारा हरियाली पर आरा चलाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे। आपको बताते चले कि बाराबंकी वन क्षेत्र रामसनेहीघाट मे लगातार लकडकट्टो द्वारा फलदार वृक्षों को कटाने को लेकर वन विभाग रामसनेहीघाट अक्सर अखबार की सुखिर्यों मे बना रहता है। रामसनेहीघाट क्षेत्र पशु बाजार बडेला मे रिजवान ठेकेदार द्वारा गुरुवार की रात को एक अदद आम कटाने की सूचना पुलिस एवं वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस वन विभाग ने एक अदद आम आरा रस्सा बरामद किया ठेकेदार लेबर मौके से फरार होने मे कामयाब रहे।
वही वन विभाग ने पेड मालिक शियराम पुत्र मुन्ना लाल निवासी बडेला एवं ठेकेदार रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पारा पर 4/10 मे मुकदमा दर्ज करने की जानकारी साझा की लेकिन ठेकदार द्वारा पुनः शुक्रवार की सुबह एक और हरे आम को ठेकेदार द्वारा काट दिया जिसकी सूचना पुनः आलाधिकारियों की दी गई वन विभाग ने मौके पर जाकर सूचना सही पाई गई लेकिन वन विभाग मामले को रफादफा करने मे लगे रहे वही डिप्टी रेजर ने बताया कि 15 हजार जुर्माना वसूलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
वही रात में डिप्टी रेजर ने 4/10 मे मुकदमे की बात साझा की आखिरकार वन विभाग को ऊपर किसका दबाव था कि मुकदमे की बात से मुकर गए और जुर्माना वसूलकर की बात पर आ गए आखिरकार लकडकट्टो पर इतना महेरबान क्यो वन विभाग स्थानीय प्रशासन कठोर कार्यवाही से क्यों लकडकट्टे को बचा रहा क्षेत्र मे वन विभाग की कार्यशैली को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सरकार एवं प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेर रहे सरकार एवं प्रशासन की जमकर किरकिरी कराने में कसर नहीं छोड़ रहे वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.