कूड़ेदान में फेकी गयी सरकार की उपलब्धियों पर भड़की समाज सेवी

  • नौकरशाह केंद्र और प्रदेश सरकार को कर रहा है बदनाम
  • कूड़ेदान टैंक में सैकड़ो बंडल बुके फेंक कर सूचना विभाग ने मोदी योगी का  किया अपमान

बाँदा। सरकार की उपलब्धियों की किताबे जनता तक न पहुंचने से समाजसेवी शालिनी पटेल को ठीक नही लगा तो अपने समर्थकों के साथ पहुंच गई सूचना कार्यालय मे अपने साथ के दर्जनों लोगों से पूंछा की सरकार की योजनाओं की किताबें सभी को मिलती है तो लोगों ने जवाब दिया कि नही मिलती है। मामला यह है कि सूचना विभाग के कर्मचारियों ने कूड़ेदान में सैकड़ो बंडल किताबे भरवा दिया था एक हफते से अधिक हो जाने के बावजूद शासन प्रशासन ने विभाग पर कोई कार्यवाही नही की है। बुधवार को समाजसेवी शालिनी पटेल अपने समर्थको के साथ सूचना कार्यालय पहुंच कर मोदी योगी की फ़ोटो लगी किताबो को कचड़े में फेकने का आरोप लगाया तो वंहा मौजूद सूचना विभाग की कर्मचारी शारदा निषाद भड़क गई।

समाज सेवी का आरोप है कि कार्यालय में मौजूद गार्ड ने भी महिलाओं के भगाने के लिए डंडा उठा लिया। समाज सेवी शालिनी पटेल का कहना है कि कार्यालय में डंप पड़ी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाना चाहिए लेकिन विभाग के तानाशाही रवैये के कारण सालों कार्यालय में ही धूल चाटती रहती है बाद में इन किताबों को कूड़ेदान में भरवा कर आग लगा दी जाती है। 

बात दें कि इसके पहले भी जनता की योजनाओं की किताबों को लेकर सांसद विधायक ने सूचना विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सरकार विरोधी बताया था। लेकिन सूचना विभाग ने मामले को गंभीरता से लेना तो दूर सैकड़ो बंडल किताबों को कूड़ेदान में भरवा कर खाक कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ