बाँदा। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर शहर के ऐतिहासिक नवाब टैंक स्थित अटल सरोवर पार्क में 151 फिट ऊंचे पोल पर ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान को बीच में छोड़कर जाने के मामले को राष्ट्रगान का अपमान मानते हुए समाज सेविका शालनी सिंह पटेल इसके लिए दोषी माननीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने जा रही थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।प्रदर्शन कर रही शालिनी पटेल का कहना है कि राष्ट्रगान को बीच में छोड़कर जाने वाले माननीयों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान किया है जो अपराध की श्रेणी में आता है। उनके खिलाफ अब तक मुकदमा क्यों नहीं किया गया। सभी दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई नही की गई।
इसी मांग को लेकर वह आज कुछ महिलाओं के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए जा रही थी जिसे सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि अटल सरोवर पार्क में ध्वजारोहण के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया था। इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद से लेकर तमाम बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी राष्ट्रगान छोड़कर बीच में ही जाते दिखाई दे रहे हैं। इन अधिकारियों में कमिश्नर से लेकर आईजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जिस सोशल मीडिया यूजर्स ने उक्त वीडियो को अपलोड किया था। उसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसा साउंड सर्विस वाले की नासमझी की वजह से हुआ है, जिसने दो बार राष्ट्रगान बजा दिया, वहां एक बार राष्ट्रगान हो चुका था और हम सब सावधान की मुद्रा में खड़े हुए हो चुके थे। इस मामले में महिला थाना इंचार्ज प्रतिमा सिंह ने बताया कि शालिनी सिंह को कोतवाली पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार करने के बाद चालान भेज दिया है।
मामले में डिप्टी एसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अशोक स्तम्भ तिराहे पर शालिनी पटेल नाम की सामाजिक कार्यकर्ता अपने साथ कुछ महिलाओं को लेकर बिना मास्क लगाए बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रही थीं, जिनको समझाया गया कहा गया कि यहां से आप हट जाएं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.