राम मंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा



पैलानी/बांदा। तहसील के खपटिहा कला स्थित सिद्धपीठ मां पाथेश्वरी मंदिर में युवाओं ने राम मंदिर स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर विशाल शोभायात्रा के साथ भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन रखा है। शोभा यात्रा पाथेशवरी मंदिर से होते हुए बस स्टॉप ऊबा रामलीला मैदान मोती गोंडा मोहल्ला, रपरा से होते हुए रपरा के बाद पाथेश्वरीमंदिर पहुंची वहीं युवाओं ने पालकी में भगवान राम को बैठाकर पूरे गांव का भ्रमण किया और जय श्रीराम के नारे के उद्घोष से पूरा गांव गुंजायमान हो गया।

शोभायात्रा में अर्जुन सिंह, चंदेल शिवम गुप्ता, विकास दुबे उर्फ बंटू शास्त्री, भोला सिंह, कुलदीप तिवारी, हिम्मत सिंह, आदित्य शुक्ल, आगया तिवारी आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे वहीं भजन संध्या कार्यक्रम में उत्तर भारत के प्रसिद्ध नाल वादक दीनदयाल तिवारी एवं बुंदेलखंड के जाने-माने कीर्तन कलाकार रामधनी सिंह चौहान के भजनों का भी सुंदर समागम होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ