खपटिहा कला/बांदा। कस्बे के सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ मागणी दाई के प्रांगण में आज से राम कथा का शुभारंभ हो गया है 9 दिनों तक अनवरत चलने वाली इस राम कथा श्री राघव दास जी महाराज अयोध्या धाम द्वारा सुनाई जाएगी। आज घड़ी दाई प्रांगण से विशाल कलश यात्रा उबा रामलीला मैदान होते हुए रघुवीर मंदिर खेड़ापति मंदिर राधा कृष्ण मंदिर जोगनी माता मंदिर वह पाठा दाई मंदिर से होते हुए यह कलश यात्रा कस्बे के केन नदी तट पर पहुंची, जहां गाजे-बाजे के साथ हुआ राम धुन के साथ लोगों ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया और आज राघव दास जी महाराज अयोध्या धाम के श्री मुख द्वारा रामकथा का मंगलाचरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.