अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बदौसा/बांदा। कस्बा बदौसा रेलवे फाटक पर सुबह लगभग 9.30 बजे चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी तभी नसीम पुत्र रमजान निवासी ओढकी पुरवा अंश भुषाशी थाना बदौसा सुबह मजदूरी करने के लिए घर से कस्बा बदौसा जा रहा था रेलवे फाटक बंद था। जल्दबाजी में फाटक के नीचे से निकल कर लाइन पार करना चाहा इतने में ट्रेन आ गई और उसके परखच्चे हवा में उड़ गए। मौके में बदौसा पुलिस प्रशासन पहुंच कर लाश के टुकड़ों को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.