सरकार की योजनायें जनता के दिल में होनी चाहिए न कि कूड़ेदान में

  • हिन्दू युवा वाहिनी और हिन्दू महा संघ सूचना अधिकारी के कृत्य से नाराज
  • मुख्यमंत्री और जिले के अधिकारियों से होगी शिकायत

बांदा। जनपद के नवाब टैंक डाक बंगले में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। वही तोमर ने कहा ही उत्तर प्रदेश में चल रही जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है। गौवंश को खाने–पीने की व्यवस्था सही नही कार्यकर्ता पदाधिकारी लिखित रूप से जिलाधिकारी, आयुक्त से मिलकर जानकारी दे। गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत में तोमर ने कहा कि सूचना विभाग के कर्मचारी द्वारा सरकार की योजना की किताबों को कूड़ेदान में फेंकना नष्ट करना गंभीर मामला है। इस तरह के हरकत करने वाले सूचना विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए पत्रकारों ने कहा विभाग में विगत तीन वर्षों से यंहा सूचना /अपर सूचना अधिकारी नही है। इस पर उन्होंने कहा कि जो भी प्रभार देख रहा हो जिला अधिकारी उस प्रभारी अधिकारी पर कार्यवाही करें। नरेन्द्र तोमर ने कहा कि योगी मोदी जी का अपमान नही सहेंगे।

ये जनता के धन की किताबें है इन्हें सरकार छपवाती है जनता की योजनाएं जनता के दिल मे होनी चाहिए किताबो को कूड़ेदान में फेकने का अधिकार सूचना अधिकारी को किसने दे दिया है। विभाग के लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है इस हरकत की शिकायत मुख्यमंत्री जी से करूँगा। इसी मामले को लेकर समाज सेवी शालिनी सिंह पटेल भी सूचना कार्यालय पहुंच कर अपर सूचना अधिकारी शारदा निषाद के सामने दर्जनों लोगों से पूंछा की शासन की योजनाओं की किताबें मिलती तो दर्जनों लोगों ने कार्यालय के सामने बाहर किताबे मिलने से इंकार कर दिया तभी अपर सूचना अधिकारी कार्यालय के बाहर गयीं और समाज सेवी के साथ बहस होने लगी।

सरकार की किताबों को कूड़ेदान में सैकड़ो बंडल  फेकने हिन्दू महासंघ सभा की चित्रकूट धाम मंडल की प्रभारी ममता त्रिपाठी भी नाराजगी जताई है उनका कहना है कि सूचना विभाग के अधिकारी विपक्ष पार्टी से मिले है और सरकार विरोधी काम कर रहें है जनता की योजनाओं की किताबें फेंक कर केंद्र और प्रदेश के मुखिया का अपमान किया इन किताबो में देश के मुखिया की फ़ोटो लगी है। इस मामले को लेकर जिले के अधिकारियों से हमारी से संघ की मात्र शक्तियां मिल कर एक ज्ञापन देंगे और प्रदेश के मुखिया योगी जी को भी वीडियो भेज कर बताएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ