- विधायक ने दुघर्टना धनराशि बांटते समय लोगों से कहा की किसी को नहीं देना रिश्वत मांगने पर करना फोन
भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट सभागार में आयोजित दुर्घटना धनराशि वितरण कार्यक्रम में विधायक व उप-जिलाधिकारी ने क्षेत्र के 24 मृतक आश्रितों को एक करोड़ 19 लाख रुपये वितरित किए। क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 24 मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत रामसनेहीघाट तहसील सभागार में दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा व उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने आर्थिक सहायता के स्वीकृत पत्र प्रदान किए। वितरण कार्यक्रम में उप-जिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 23 लोगों को कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत व एक व्यक्ति को दैवीय आपदा सहायता राशि के स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की योजना के अंतर्गत ये राशि सभी के खाते में भेजी जाएगी। यदि कोई भी इस राशि को दिलाने के नाम पर रुपया मांगता हुआ मिले तो मेरे आवास पर आकर या मेरे नंबर पर सूचित करें। उन्होंने कुछ पत्रों पर अपना नंबर लिख कर दिया। मौके पर मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, विकास द्विवेदी, मधुकर तिवारी, राजस्व निरीक्षक नानक शरण लेखपाल अम्बुज मिश्र, चंद्रभान तिवारी, छत्रपाल सिंह, दुःख हरण सिंह, कपिल यादव, प्रदीप द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
विधायक व उपजिलाधिकारी ने इनको दिया स्वीकृत पत्र
पूरे छविनाथ शुक्ल निवासी संजू यादव पत्नी प्रवेश कुमार, अतरसुइया निवासी मातादेई पत्नी चंद्रभान, नोहरिक पुरवा निवासी प्रेमा देवी पत्नी राम अचल, सलेमपुर निवासी श्रीमती राजेश्वरी पत्नी बाबूलाल, लालपुर गुमान निवासी संगीता पत्नी रामराज, पहरुपुर निवासी सुषमा पत्नी रामदीन, मेडुवा निवासी कलावती पत्नी रामस्वरूप, गुल्चप्पा कला निवासी रमपता पत्नी राम शरण, गोरपुर निवासी शैल कुमारी पत्नी धर्मेंद्र, पूरे कल्याण निवासी दुर्गा देवी पत्नी श्री कृष्ण, मोहम्मदपुर उपाध्याय निवासी मुन्ना देवी पत्नी अरविंद कुमार, पूरे हसन अली निवासी शन्नो देवी पत्नी रमेश कुमार, मेहदीपुर निवासी राज देवी पत्नी जंग बहादुर कुशफर निवासी सुषमा देवी पत्नी राम मिलन, सुरजवापुर निवासी शांति देवी पत्नी बुधराम, भेलौना निवासी बरसाना पत्नी सुभाष बरौहा निवासी अनीता पत्नी गिरजा शंकर, सड़वा भेलू निवासी राम जानकी पत्नी साहब शरण सेमोर निवासी ममता सिंह पत्नी महेश कुमार सिंह, पूरे प्रताप निवासी मंजू पत्नी सुरेश, बठौली निवासी नेहा देवी पत्नी महेश कुमार, मवैया निवासी रामलाल पुत्र बैजू पुत्र देवदत्त पुरवा निवासी रेखा देवी पत्नी संजय कुमार को पांच लाख का स्वीकृत पत्र दिया गया। वही दैवीय आपदा का चार लाख का पत्र जेठौती कुर्मियान निवासी गयादीन को दिया गया।
क्या बताया स्थानीय भापजा विधायक सतीश चन्द्र शर्मा
स्थानीय भाजपा विधायक सतीश चन्द्र शर्मा ने वैदिक आपदा धन राशि सहायता प्राप्त करने वाले लोगों से कहा कि किसी अधिकारी के रुपया मांगने पर देना नहीं और विधायक ने सबको अपना नम्बर देते हुए कहा अगर कोई रुपया मांगता है तो हमे फोन करके बता सकते हो।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.