अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बाँदा। पुलिस गश्त के दौरान चोरी के मोबाइल फोन सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। और अभियुक्त के पास से एंड्राइड मोबाइल फोन पुलिस बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बबेरू कस्बे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर के नेतृत्व में पुलिस अपराध की रोकथाम को लेकर मंगलवार की रात गस्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर कस्बे के बांदा रोड पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त हनुमानी लोध पुत्र राजू लोध उम्र 22 वर्ष निवासी तिंदवारी रोड सेंट मैरी स्कूल के पास कालू कुआं थाना नगर कोतवाली बांदा को गिरफ्तार किया है।
जिसके द्वारा बीते लगभग 2 महीने पहले बबेरू कस्बे में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। और पुलिस अभियुक्त के पास से एक अदा चोरी का एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। तथा अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार करने में विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक सुजीत कुमार जयसवाल पुलिस लाइन बांदा, हेड कांस्टेबल राजभर यादव कोतवाली बबेरू मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.