डीएम ने की खटान एवं अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा
बांदा। सोमवार को जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद बांदा में निर्माणाधीन खटान एवं अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना के कार्य की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने खटान ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म मे0 एल0एण्ड टी0 को निर्देश दिये गये कि इन्टेकवेल का कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए 31 दिसम्बर, 2021 तक परियोजना के अपर जोन में पेयजल आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें एवं साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त योजना के प्रत्येक कम्पोनेन्ट में साइट इंजीनियर एवं मैन पावर बढ़ाते हुए उक्त फर्म के कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित विकास खण्डवार परियोजना प्रबन्धक तैनात करें जो 31 दिसम्बर, 2021 तक प्रत्येक दिन एवं रात की पाली में कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर सके।
इन्टेकवेल हेतु आवश्यक सामग्री आपूर्ति यथा मोटर, पम्प, ट्रान्सफार्मर, पाइप लाइन आदि की आपूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित करें। ग्राम किटहई में निर्माणाधीन डब्लू0टी0पी0 पर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु मैन पावर बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया तथा परियेजना के अपर जोन में आ रहे समस्त ग्रामों में पाइप लाइन बिछाने हेतु दिन एवं रात की अलग-अलग पालियों में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बांदा एवं अतर्रा को निर्देशित किया कि प्राथमिकता पर विद्युत संयोजन का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म मे0 एन0सी0सी0 को इन्टेकवेल, डब्लू0टी0पी0, पाइप लाइन बिछाने में प्रयुक्त सामग्री, मशीन एवं मेन पावर को बढ़ाते हुए दिन एवं रात की अलग-अलग पालियों में कार्य करते हुए परियोजना अन्तर्गत ट्यूबवेल से आच्छादित 30 ग्रामों में निर्माण कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बांदा को निर्देशित किया कि 30 ग्रामों में 29 नग ट्यूबवेल हेतु विद्युत संयोजन प्राथमिकता पर प्रदान किया जाये।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.