बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढे़ मात्र 5 मिनट में

ट्राफिक पुलिस की मनमानी बदस्तूर जारी

  • एक बाईक का किया 16 बार चालान

बाँदा। जिले में इस समय ट्राफिक पुलिस की दबंगई के चलते लोगों में खासा रोष पनपता जा रहा है शहर से लेकर गांव तक ट्राफिक व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है ट्राफिक पुलिस बेवजह अपने वाहनों से गुजर रहे राहगीरों के चालान काट कर उनका उत्पीड़न कर रही है पार्किंग में खड़ी गाड़ी का भी चालान करते हैं जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि गाड़ी के सभी कागजात और ट्राफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के बावजूद भी ट्राफिक पुलिस द्वारा बिना कुछ पूछे ही उनका फोटो खींचकर ऑनलाइन चालान कर दिया जाता है जब मोबाइल है मैसेज जाता है।

तब कहीं जाकर वाहन स्वामी को इस बात की जानकारी होती है उसके वाहन का चालान हो चुका है यदि ट्राफिक पुलिस से इस संबंध में जानकारी की जाती है की किस वजह से चालान किया गया है तो उनको कुछ बताने के बजाय बदसलूकी कर के भगा दिया जाता है जिससे वाहन स्वामियों में काफी आक्रोश देखने को मिल हैं वाहन स्वामी बताते हैं कि चालान के रूप में 500 से लेकर 25000 तक वसूली की जाती है। और एक गाड़ी में 16 बार चालान किया गया हैं।

मार्ग हादसे में मंदबुद्धि युवक की मौत

  • परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव के मजरा रैपुरा में आज रविवार तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने से मंद बुद्धि युवक की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मृतक के भाई धर्मराज द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय द्विवेदी ने बताया कि उसका भाई रामराज जो 33 साल का हैं और मंद बुद्धि का हैं उसको गांव का ही विमल पाल पुत्र भोला पाल ने बहला फुसलाकर घर में खड़ी हुई मोटरसाइकिल की चाभी कमरे से मंगवाकर और घर से मोटरसाइकिल को निकाल कर लेकर गया। 

धर्मराज द्विवेदी ने बताया कि उस समय वह सब्जी लेने के लिए दुकान गया हुआ था जब वह सब्जी लेकर घर पहुँचा तो उसको पता चला कि विमल पाल ने उसके भाई को मोटरसाइकिल से दीवार में तेज रफ्तार में करके गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ है और भाई की हत्या कर दी।

वही जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक स्वयं गाड़ी लेकर के गया हुआ था जो सही से मोटरसाइकिल चला न पाने के कारण दीवार से टकरा गया था।मोटरसाइकिल तेज रफ्तार गति में थी इसलिए मौके पर ही उसकी मौत हो गई हैं। मृतक के भाई धर्मराज द्विवेदी से सूचना मिली थी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

बबेरु/बाँदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में सोमवार की दोपहर चित्रकूट धाम मंडल के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एन एस तोमर ने बबेरू पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु का औचक निरीक्षण किया है। जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, दवा वितरण काउंटर, स्टॉक रूम, वैक्सीनेशन सेंटर आदि का निरीक्षण किया। और छोटी मोटी कमियों को पूरा करने तथा अस्पताल की साफ-सफाई रखने के लिए अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विकास यादव सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

ग्रामीणों को नहीं मिला मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र का लाभ 

पैलानी/बांदा। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही तथा उदासीनता की वजह से सरकार की इस मंशा पर पानी फेर रहा है। इस तरह का एक मामला पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव के मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र जो कई वर्ष पहले बना था लेकिन जब से बना तब से ग्रामीणों को इसका लाभ नही मिला।

ग्रामीण विचित्र वीर सिंह ने बताया की जब से यह एनम सेंटर बना तब से अब तक कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नही बैठे हैं। यह एनम सेंटर सिर्फ शोपीस बन कर रह गया है। गांव की सुमन ने बताया कि कोई भी नर्स नही बैठती है यहाँ पर।उसने बताया कि पूरी इमारत ध्वस्त हो गई हैं। कई ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र को नियमित रूप से खुलवाया जाए जिससे इसका लाभ लोगों को मिल सके।

जमीनी विवाद लेनदेन को लेकर परिजनों ने पति-पत्नी को मारपीट कर किया घायल

बबेरु/ बांदा। मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ गांव के तेलिया पुरवा के रहने वाले राम भवन पुत्र जौरही लाल उम्र 35 वर्ष, व पत्नी सावित्री उम्र 32 वर्ष को,परिवार के ही लोगों ने जमीनी विवाद व रुपए के लेनदेन को लेकर कुल्हाड़ी व डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। तभी घायल अवस्था पर पति पत्नी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। तभी मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी पुलिस ने मरका थाना भिजवाया, दोनों पति-पत्नी परिवार जनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर लेते हुए,  दोनों पति-पत्नी को मेडिकल उपचार के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। वहीं पुलिस के द्वारा इस मारपीट की जांच में जुटी हुई है। और जांच कर आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है।

अचानक लापता हुई इण्टर की छात्रा

  • परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वीं की छात्रा लापता हो गई हैं। पीड़ित पिता ने पैलानी थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।बता दें कि बीते गुरुवार को पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वीं की छात्रा जो कि पैलानी कस्बे के ही एक स्कुल में 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी जो घर से स्कुल जाने के लिए निकली हुई थी।जब वह देर शाम तक घर नही पहुँची तो उसके घर वालो ने उसकी खोज बिन शुरू कर दिया और उसकी सहेलियों से पूछताछ किया और नाते रिश्तेदारों के यहां पर भी देखा लेकिन कोई पता नहीं चला। तब जाकर आज छात्रा के पिता ने पैलानी थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ