पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के नरौली गांव में एक पिता द्वारा अपनी बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से वार करने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि नरौली गांव की उमाकांति को उसके पिता राजेन्द्र ने किसी बात को लेकर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था जिसकी शिकायत उमाकांति ने डॉयल 112 में किया था।
उसी बीच पहुँची डॉयल 112 के पुलिस कर्मीयो के पहुँचने पर किसी ग्रामीण द्वारा यह वीडियो बना कर वायरल किया गया है।इस वीडियो में उमाकांति अपने पिता के ऊपर आरोप लगा रही हैं।वही जब इस सम्बंध में पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया।
गौपालकों को हर माह मिलेंगी धनराशि
बबेरू/बांदा। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि इस माह गौशाला से टैग करा कर 40 गाये, ब्यौजा 30 गाये, जलालपुर 9 गाये अहार, 8 गाय अलिहा, 14 बड़ा गाँव के किसानों को गाय पालने के लिए दी गयी हर गाय लेने वाले पालक किसान को 900 रूपये हर माह दिया जाएगा और एक किसान गौ पालक 4 गाये ले सकता है।
सभी चारों गायों को 900 सौ रुपये के हिसाब से 3600 रूपया हर माह चारा दाने के लिए दिया जाएगा जो किसान गौशाला से गाय लेगा, उन्हें हर गाय के हिसाब से धनराशि दी जाएगी 4 चार गायो से ज्यादा नहीं ले सकता उसे हम टैगिग कराकर किसान को देंगे जो किसान गाय पालने का इच्छुक हो गौशाला से गाय ले सकता है।
चलती बाइक पर गिरी पेड़ की डाल, तीन घायल
बबेरू/बांदा। चलती बाइक सवार में पेड़ की डाल टूट कर गिर जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गौरीखानपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी संतोष कुमार(40), पिपरहरी गांव निवासी अंकित पुत्र कल्लू (24) वर्ष, श्यामकली पत्नी कल्लू(45) पिपरहरी निवासी।
गौरीखानपुर निवासी अपनी मौसी मुन्नी देवी की तबीयत खराब होने के कारण अतर्रा इलाज कराने जा रहे थे। साया और साथी के बीच अचानक पेड़ की डाली टूट जाने के कारण बाइक सवारों के ऊपर जा गिरी जिससे तीनो लोग चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दें एंबुलेंस पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने अंकित और मुन्नी की हालत गंभीर होने पर उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मार्ग हादसे में दो युवक घायल
बबेरू/बांदा। बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था पर सामु.स्वास्थ्य केन्द में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी कैलाश 30 वर्ष बाबू राम 28 वर्ष यह बाइक द्वारा बबेरू आ रहे थे तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसे गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों प्राथमिक उपचार के लिए सामु० स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दलित युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बबेरु/बाँदा। बबेरू कस्बे के गल्ला मंडी गेट के पास खड़े वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अरविंद सिंह आरख पुत्र कल्लू आरख उम्र 21 वर्ष निवासी मिलाथू थाना बिसंडा हाल पता पुलिस लाइन चौराहा जरैली कोठी थाना नगर कोतवाली बांदा के द्वारा बीते कुछ महीनों पूर्व बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक दलित लड़की को बहला फुसला कर ले गया था।
और बबेरू कोतवाली पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 119/21 धारा 366, 504, 506, एससी एसटी के वांछित अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी। जिसको आज गुरुवार की सुबह मंडी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मेडिकल चेकअप कराकर न्यायिक अभिरक्षा से जेल भेज दिया है।
चारा काट रहे अधेड़ को दबंग पिता व पुत्र ने हँसिया से किया हमला
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कायल गांव के रहने वाले विशंभर पुत्र रामपाल उम्र 60 वर्ष यह शमशान घाट की जमीन पर घास काट रहा था। तभी गांव के ही रहने वाले दबंग पिता और पुत्र घास काटने से मना किया और स्यंम घास काटने की बात करते हुए वृद्ध के ऊपर हंसिया से हमला कर दिया। जिससे वृद्धि गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना मिलते ही डायल 112 पीआरबी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
और दबंग पिता और पुत्र के खिलाफ घायल विशंभर ने बबेरू कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस ने घायल विशंभर को मेडिकल उपचार हेतु बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही अस्पताल पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर ने घायल से मुलाकात कर मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
सचिव की लापरवाही से परेशान हैं ग्रामीण, लगाये गम्भीर आरोप
पैलानी/बांदा। देश व प्रदेश की सरकारे एक ओर स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए फूक रही है वही उनके जिम्मेदार उनकी मंशा को फेल करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस समय जनपद के तिंदवारी विकास खंड के जिम्मेदार इतने लापरवाह हैं कि उनको न तो सरकार का डर है और न ही जिले के आला अधिकारियों का। इस समय कोरोना महामारी व संचारी रोग नियंत्रण के कार्यक्रम चल रहे हैं जिनमे सबसे ज्यादा स्वच्छता के कार्यकम चल रहे हैं।
लेकिन कुछ जिम्मेदार ऐसे हैं जिनको सिर्फ सरकार के आदेशों के खिलाफ काम करने में ही महारत हासिल है। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पैलानी तहसील मुख्यालय के मुख्य चौराहे में गंदगी फैली हुई हैं जिसको आते-जाते परगना अधिकारी देख भी रहे हैं लेकिन सफाई के कोई इंतजाम नही कर रहे हैं।
पैलानी के कामता वर्मा ने आरोप लगाया है कि बस स्टैंड से लगी दलित बस्ती के रहने वाले लोग नालियों में गन्दगी भरी होने की वजह से उस नली में बह रहे पानी के ऊपर से निकलते हैं। ग्रामीण कामता ने बताया कि यही नहीं पूरे गांव में गन्दगी फैली हुई है कई बार ग्राम प्रधान से कहा तो वे कहते हैं कि सचिव जाने और सचिव कभी पैलानी आते ही नहीं है फोन करो तो उठाते भी नहीं है।
विकासखंड कमासिन में ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
कमासिन/बांदा। विकासखंड कमासिन में ग्राम पंचायत प्रधानों का परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग द्वारा भेजे गएचार मास्टर ट्रेनर हरिशंकर मिश्रा, प्राची गुप्ता, सुजीत सोनी, अरुण दीक्षित उपस्थित ग्राम प्रधानों को पंचायती राज के उद्देश्यों के सापेक्ष कार्य करने के कार्यक्रमों को बताया गया उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों में तमाम तरह की समस्याएं आए दिन उत्पन्न होती रहती हैं जो दो तरह की होती हैं एक समस्या ऐसी होती है जो बिना पैसे के मिलजुल कर समाप्त की जा सकती है दूसरी तरह की समस्या धन से संबंधित होती है जो धन के द्वारा समाप्त की जा सकती है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को पंचायतीराज व्यवस्था, ग्राम पंचायत का गठन, ग्राम सभा का गठन, प्रधानों के कार्य व प्रधानों के उत्तरदायित्व आदि की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख श्री रावेंद्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, वीडीओ कमासिन प्रभात द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल द्विवेदी, एडीओ पंचायत धर्मेंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी अनिल पाठक तथा ब्लॉक के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में 28 ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे। शेष 27 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का प्रशिक्षण इन्हीं ट्रेनरों द्वारा कल संपन्न किया जाएगा।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.