बांदा। बुधवार को कलेक्ट्रट परिसर में प्रधान संघ ग्राम पंचायत पर परसहर के प्रधान चंद्रभान यादव (प्रधान संघ अध्यक्ष ब्लाक नरैनी) जनपद बांदा के अपने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों के साथ में जिलाधिकारी कार्यालय बांदा आकर ज्ञापन के माध्यम से मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि पूर्व की भांति जो एमडीएम के तहत जो भी भोजन बनाया जाता है उस एमडीएम में प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान का सह खाता खुलवाया जाए साथी एएनएम व आशा बहु के साथ भी सह खाता होना चाहिए।
अन्य बिंदु में जो ग्राम पंचायतों में विकास निधि (राज्य वित्त) के फंड से सामुदायिक शौचालय का 9000 प्रतिमाह व ग्राम पंचायत सहायक का 6000 रुपए प्रति माह मानदेय देना चिन्हित किया गया है जिससे जो भी राज्य वित्त में धनराशि भेजी जाती है वह मानदेय तक ही सीमित हो जाती है और ग्राम पंचायतों के विकास कार्य बाधित होते हैं इन समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायतों का विकास निधियों जैसे राज्य वित्त की धनराशि बढवाये जाने के लिए। जिससे विकास कार्य व स्वच्छता का कार्य आदि कराया जा सके। ज्ञापन देने में कमलेश कुमार दिनेश कुमार मीना देवी इंद्र काली रामप्रताप पटेल ओमकार आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.