युवा उद्योग व्यापार मंडल बदौसा के पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
बदौसा/बाँदा। युवा व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक नगर अध्य्क्ष विनय गौतम के आवास पर सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये विनय गौतम ने कहा की जिला कार्यकारिणी की निष्क्रियता एवं संगठन के प्रति हमेशा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार करने के कारण हम सब समस्त पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया। जिला कार्यकारिणी द्वारा लगातार संगठन के प्रति से चल रही उपेक्षा के कारण हम सब पदाधिकारियों ने यह निर्णय लेते हुये उप्र युवा व्यापार मंडल से इस्तीफा दे रहे है एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में आस्था प्रकट करते हुये सामिल हुये।
बैठक के दौरान इस्तीफा देने वाले पदाधिकारी अभिषेक सोनी, ऋषि केश दुबे, अरविंद गुप्ता, आशीष शिवहरे, हिमांशु गुप्ता, रवि मिश्रा, दिनेश नामदेव, रवि गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, धनश्याम गुप्ता, शिवम गुप्ता, अतुल गुप्ता, इरफान खान, सूरज सोनी, रावेंद्र गुप्ता एवं नवनीत गुप्ता सहित 15 सक्रिय सदस्यों ने इस्तीफा दिया।
अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक संपन्न
पैलानी/बांदा। अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक पैलानी कस्बे में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ अमर सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सामाजिक और राजनीतिक चेतना पर पदाधिकारियों से चर्चा की गई उसके साथ कार्यक्रम में आपसी बैठक को लेकर घोषणा की गई वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ से सहयोग देना होगा।
कार्यक्रम के दौरान लल्लू यादव संरक्षक ब्लाक जसपुरा , नारायण दास ब्लॉक अध्यक्ष, अमर सिंह यादव जिला सचिव, विजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष, बृजेश यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष, राम सजीवन यादव उपाध्यक्ष, जयकरण यादव अध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव कोषाध्यक्ष, राम भवन यादव सचिव, रंजीत यादव कानाखेड़ा, शिव कुमार यादव सबादा, महेश यादव मीडिया प्रभारी, सभाजीत यादव रामपुर आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बोरिंग से चोरों ने आरी ब्लेड से काट कर ट्रांसफार्मर का तेल लेकर हुए फरार
जसपुरा/बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु आए दिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमारा में चोरों ने रात के समय बोर से बिजली के ट्रांसफार्मर को आरी ब्लेड से काट कर तेल चोरी करके रफूचक्कर हो गए। जानकारी के अनुसार राम रतन सिंह अमारा के बोर से रात के समय चोरों ने तेल को निकाला है। वही बोर मालिक राम रतन सिंह जसपुरा थाने में इसकी सूचना दी है।
ध्वनि प्रदूषण को बढ़ा रही तेज आवाज की बुलट बाईक
अतर्रा/बांदा। कस्बे में तेज आवाज की बाइक सहित बुलेट चालकों की भरमार से नगरवासी बेहद परेशान है, दिन सहित रात में फर्राटेदार स्पीड से निकलने पर जान जोखिम के साथ नींद हराम रहती है। कस्बे के नवयुवकों द्वारा बाइक में साइलेंसर को परिवर्तित करवाने के बाद तेज आवाज को ज्यादा पसंद करने के साथ प्रचलन होने की बात कहकर दिन भर सड़कों पर तेज गति में फर्राटा भरते हैं।
थाना परिसर के सामने से दिन भर तेज आवाज के दो पहिया वाहन निकलने के बावजूद थाना पुलिस उन पर कोई भी कार्रवाई ना करने से नवयुवक बाइक चालकों के हौसले बुलंद हैं। 18 वर्ष की उम्र के कम बच्चे भी बाइक चलाने की जुनून के चलते पूरे दिन भर बुलेट सहित तेज आवाज के वाहनों को इधर-उधर लेकर चौक बाजार पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों के सामने से ही फर्राटे भर कर निकल जाते हैं। गली मोहल्लों सहित चौक चौराहों पर रहने वाले बाशिंदों के कानों पर तेज आवाज के वाहनों की दिनभर आवाज सुनने के कारण बुरा असर पड़ रहा है, जिससे सुनने की क्षमता कम होने के साथ अन्य बीमारियां भी घेर रही है।
डॉ राजेश शर्मा ने कहा तेज आवाज के वाहनों की ध्वनि कानों पर प्रतिदिन पड़ने से सुनने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है नगर के बाशिंदे ब्रह्म दत्त पांडेय, सुमंत शुक्ला, राजेश द्विवेदी, रमेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, महिमा पाठक, चंद्रपाल यादव,डॉ गौरीशंकर गुप्ता, मंजुल मयंक द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, भुवनेश पांडेय, संजुल प्रसाद, संजय सविता, डॉ रामवियोग पांडेय, रामकृष्ण गुप्ता, जगदीश पांडेय आदि ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल तेज आवाज के वाहनों पर पूर्णता रोक लगवाने के साथ कार्यवाही की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.