Banda News : 5562 अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी तीन-तीन किलो चीनी



शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। गरीबों को समय-समय पर उचित रेट पर राशन के साथ साथ सस्ती दर पर चीनी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।पैलानी तहसील क्षेत्र में 5562 अंत्योदय कार्ड धारकों को सितंबर माह के दूसरे पखवारे से 18 रुपए किलो के हिसाब से प्रति कार्ड में तीन किलो चीनी दी जाएगी। आने वाले अक्टूबर माह से त्योहारो की शुरूआत हो जायेगी।

अक्टूबर माह में नवरात्र, विजय दशमी जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में गरीबों को सस्ती दर पर मिलने वाली चीनी जेब का बोझ कम करेगी। पैलानी तहसील के पूर्ति इस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पैलानी तहसील के तिंदवारी ब्लॉक के 2400 तथा जसपुरा ब्लॉक के 3162 यानी कि कुल तहसील के 5562 अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 सितंबर से प्रत्येक कार्ड में तीन-तीन किलो चीनी दी जाएगी जो 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से होगी।उन्होंने बताया कि जुलाई, अगस्त तथा सितबंर माह की चीनी एक साथ दी जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ