कैट के व्यापारियों ने किया ई-कामर्स कंपनियों का विरोध


बांदा। बुधवार को कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वावधान में ई-कामर्स कंपनियों की मनमानी व्यापारिक नीतियों के खिलाफ चौक बाजार बांदा उत्तर प्रदेश में एक प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें केन्द्र सरकार से मांग की गई उपभोक्ता कानून में प्रस्तावित ई-कामर्स नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये। 

प्रदर्शन में कैट बुंदेलखंड संयोजक मयंक गुप्ता सर्राफ, कैट बांदा चेयरमैन पुष्कर द्विवेदी एवं रोहित साहू, जिलाध्यक्ष गौतम शर्मा, महामंत्री मुदित अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमल गोयल एवं अनुराग चंदेरिया एवं भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ