BANDA NEWS : जिले के पर प्रभारी मंत्री ने किया जसपुरा में हर घर जल योजना का भूमि पूजन

शिवम सिंह

जसपुरा। जनपद के जसपुरा कस्बे की जल संस्थान में आज रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भूमि पूजन कर हर घर जल योजना का शुभारंभ किया। कस्बा जसपुरा व मजरा महिला डेरा में जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास किया प्रभारी मंत्री व जिले के आला अधिकारियों ने। भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व में पूरे बुंदेलखंड में खेत व यहाँ के रहने वाले लोग प्यासे रहते थे, जब से प्रदेश में योगी जी की सरकार आई हैं तब से लगातार बुंदेलों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यही नहीं बुंदेलखंड के सतत विकास के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन कर यहाँ के विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जा रही हैं। जल जीवन मिशन से विकास खंड जसपुरा के 21 गाँवो में 24 ट्यूबेल लगवाने का काम किया जा चुका है। फरवरी माह में मुख्यमंत्री जी ने खटान योजना का शुभारंभ किया हुआ था। काम कर रही एजेंसी नवंबर माह के अंत तक परियोजना का काम खत्म कर देगी। तभी देश के प्रधानमंत्री जी का सपना हर घर जल, हर घर नल पूरा होगा।

इसके अलावा जिला अधिकारी अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, उपजिलाधिकारी पैलानी महेंद्र प्रताप, तहसीलदार पैलानी तिमराज सहित नमामि गंगे के सभी कर्मचारी, जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी, एजेंसी के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ