- विकास खण्ड जसपुरा परिसर में हुआ आयोजन
शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा/बांदा। जसपुरा विकास खण्ड परिसर में आज सोमवार को मैम-सैम कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट बाटी गई। इसके अलावा पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम की शुरूवात जसपुरा विकास खण्ड के सहायक पँचायत अधिकारी कमला शंकर व जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्दीप पटेल ने किया। सुपरवाइजर बाल पुष्टाहार केंद्र जसपुरा प्रभा निरंजन ने कार्यक्रम में बताया कि माँ स्वास्थ्य होगी तो बच्चा भी स्वास्थ्य होगा। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं अंडे का प्रयोग नही करती है वह दाल खाए, दाल में भी अंडे से ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।
उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों के माता पिता को सरकार की तरफ से एक-एक गाय दी जा रही, जिसके खाने पीने का इंतजाम भी सरकार कर रही हैं। जो भी लेना चाहते हो वह ले सकते हैं। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्दीप पटेल ने कहा कि कुपोषण से बचाने के लिए हर माँ बाप को घर मे ही दाल, हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए जिनमे प्रोटीन, आयरन इत्यादि पाया जाता है। जसपुरा अस्पताल के डॉ अंकुर अवस्थी ने उपस्थित सभी से कहा कि यदि कोई कुपोषित बच्चा मिलता है तो उनको वे लोग जानकारी दे। जिससे उनका सही तरीके से इलाज हो सके। वही उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य रखने के लिए उनको दाल, सहिजन व हरी सब्जियों का प्रयोग करना सिखए। वही कार्यक्रम के अंत मे 23 कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट दी गई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.