सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


बबेरु/बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम कुशल पर्यवेक्षण में बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर के द्वारा उनकी टीम 18 सितंबर को आलमपुर गांव में कुछ शरारती तत्वों द्वारा जमीन कब्जा करने के उद्देश्य रबिया पत्नी स्वर्गीय याकूब निवासी आलमपुर थाना बबेरू के निर्माणाधीन मकान के ठीक सामने एक चबूतरा बनाकर हनुमान जी की मूर्ति रख दी गई। जिससे गांव आलमपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था। जिस के संबंध में रविया पत्नी याकूब के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र बबेरू थाने में दिया गया। इस संबंध में गंभीर धाराओं में गांव के ग्राम प्रधान सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आलम पुर गांव में हुई घटना में शामिल अभियुक्तों को आहार तिराहे के पास खड़े थे। और कहीं जाने के फिराक में थे तभी मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मय हमराही फोर्स के साथ मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान मोबीन पुत्र रहीम खान, वसीम खान पुत्र नईम खान याकूब खान पुत्र भिक्खू खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम लगा दी गई, हैं गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मुरवल कांस्टेबल हरिकांत, निखिल कुमार, अभिनव कुमार मौजूद रहे।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ