Banda News : ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों हेतु दूसरे दिन का दिया गया प्रशिक्षण

बबेरु/बाँदा। पंचायती राज विभाग की ओर से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें जिले से आए हुए ट्रेनरों के द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को दूसरे दिन का प्रशिक्षण दिया गया। बबेरु के खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर पंचायती राज विभाग की ओर से समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें दो बैच बनाए गए थे,और बुधवार को 30 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया है। और बाँकी के 31 ग्राम प्रधानों को गुरुवार को जिले से आए हुए ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण गया। जिसमें ग्राम पंचायत पर विकास करने ग्राम पंचायत की व्यवस्थाओं के बारे में तथा ग्राम पंचायत के भुगतान आदि से संबंधित नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया है। 

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात कुमार द्विवेदी तथा जिले से आए हुए मास्टर ट्रेनर पंचायत राज विभाग उत्तर प्रदेश के हरिशंकर मिश्रा,सुजीत सोनी, आलोक दीक्षित, प्राची गुप्ता, एडीओ पंचायत सूरज पाल सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, सहायक बिकास आईएसबी अनिल कुमार श्रीवास्तव ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह, रामफल त्यागी प्रधान प्रतिनिधि कौशल किशोर, राजेश निषाद, सविता देवी, सुरेश सिंह पटेल, सादाब अहमद, मुबीन खान, अकबर हुसैन सहित ब्लाक के अधिकारी मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ