BANDA NEWS : तंबाकू मुक्त विद्यालय बनाए जाने को लेकर प्रधानाचार्य ने दिलाई शपथ

पैलानी/बांदा। तहसील के परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहा कला में प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने तंबाकू मुक्त विद्यालय कराए जाने को लेकर शपथ दिलाई तंबाकू नियंत्रण के उपायों के बारे में जागरूकता के साथ शपथ दिलाई कहां की वर्तमान में 22ः लड़के और 24ः लड़कियां तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन कर रही हैं जिससे उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है उन्होंने कहा कि तंबाकू में निकोटिनऑमाइड पाया जाता है जिससे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का जन्म होता है और व्यक्ति का तंबाकू के सेवन के चलते काल के गाल में जा सकते है।

उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी है और स्वस्थ जीवन बिताने के लिए तंबाकू मुक्त होना आवश्यक है बता दें कि शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सभी विद्यालयों में तंबाकू मुक्त विद्यालय कराए जाने को लेकर शपथ दिलाने के साथ जन जागरूकता अभियान बनाए जाने को लेकर निर्देश दिए हैं वहीं शिक्षक शिव नारायण त्रिपाठी, ने भी तंबाकू के सेवन को लेकर छात्र छात्राओं को सतर्क रहने की हिदायत दी इस अवसर पर प्रवक्ता ज्ञानचंद शिवदत्त गुप्ता सुरेंद्र सिंह श्री प्रकाश द्विवेदी, आलोक कुमार ओमकार सिंह, प्रधान लिपिक विरेंद्र कुमार द्विवेदी असीम कुमार श्याम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ