Banda News : विहिप की बैठक में शारीरिक मजबूती पर दिया बल

  • बजरंग दल की दो दिवसीय विभाग चिंतन बैठक संपन्न

बांदा। रविवार को शहर के अतर्रा चुंगी में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज परिसर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला यूनिट की दो दिवसीय विभाग चिंतन बैठक संपन्न हुई।जिसमें बांदा चित्रकूट विभाग के सभी प्रखंडों के पांच पांच दायित्व वान पदाधिकारियों सहित विभाग तथा जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। दो दिवसीय बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल कानपुर प्रांत के प्रांत संयोजक अजीत राज का मौजूद रहे। बैठक के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि अजीत राज के द्वारा अपने बौद्धिक उद्बोधन में कार्यकर्ता निर्माण सभी प्रखंडों में मिलन केंद्र चलाना सभी प्रखंडों खंडों में बल उपासना केंद्र शुरू करना तथा सभी प्रखंडों में बजरंग दल के एक दिन के मासिक वर्ग के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। 

बैठक के द्वितीय सत्र में प्रातः सभी बजरंगीयों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कार्यकर्ता शारीरिक रूप से मजबूत हो सके तथा संगठन की संपूर्ण कार्यपद्धती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक के अंतिम सत्र में सभी प्रखंडों तथा खंडों में बजरंग दल की संपूर्ण टोली का निर्माण तथा संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से विभागाध्यक्ष अशोक ओमर जी, विभाग सेवा प्रमुख पवन सिंह जी, जिलाअध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी जी, विभाग संयोजक चंद्र प्रकाश जी, जिला मंत्री पुष्पेंद्र सिंह जी, जिला सह मंत्री दीपू दीक्षित जी, जिला कोषाध्यक्ष रविमोहन जी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राकेश चौरसिया जी, जिला संयोजक बजरंग दल बांदा विवेक सिंह जी, जिला संयोजक चित्रकूट अजय जी, नगर अध्यक्ष महेंद्र चौहान जी, नगर उपाध्यक्ष महावीर कुशवाहा जी, नगर मंत्री सुमित कुमार सोनी जी तथा संपूर्ण बजरंग दल जिला टोली बांदा उपस्थित रही।

समापन सत्र समापन सत्र के दौरान विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी द्वारा अपने अध्यक्षी भाषण में मुख्य अतिथि तथा आए हुए सभी बजरंगियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रांत संयोजक अजीत राज को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया तथा बैठक का संचालन जिला मंत्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ