सशक्त भारत निर्माण में पं. दीनदयाल का महत्वपूर्ण योगदान : पुष्पेन्द्र चंदेल

  • सांसद सहित भाजपाईयों ने सुनीं पीएम मोदी की मन की बात

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

तिंदवारी(बांदा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने बूथों में उत्साह के साथ सुनने के क्रम में रविवार को प्रसारित मन की बात के 81 वें प्रसारण को हमीरपुर- महोबा- तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने तिंदवारी विधानसभा अंतर्गत, तिंदवारी मंडल के, 227 नंबर बूथ, संतोषी नगर में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ सुना और बूथ की बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी के संतोषी नगर स्थित आवास में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सांसद चंदेल ने कहा कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई विषयों पर बात करते हुए, उन्होंने हमारी संस्कृति में नदियों के महत्व के बारे में बताया। महात्मा गांधी को याद करते हुए पीएम मोदी ने स्वच्छता पर विचार साझा किए। 

सियाचिन ग्लेशियर में दिव्यांग जनों द्वारा बनाए गए विश्व रिकार्ड के बारे में बात की और साथ ही देश भर के कई प्रेरक कहानियों पर प्रकाश डाला। बूथ नंबर 227 में मन की बात सुनने के बाद आयोजित बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक के दौरान सांसद चंदेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। बैठक के उपरांत सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल शंकर नगर स्थित पूर्व सूबेदार ओंकार मिश्रा की धर्मपत्नी तथा भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप मिश्रा की माता के निधन पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बनाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा रमेश यादव, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष महोबा पंकज तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल दीक्षित, चंद्रभूषण सिंह पटेल, सेक्टर संयोजक अरुण सिंह पटेल, लालमन सोनी, अखिल पटेल, गोविंद तिवारी, सत्यवीर कुशवाहा, गौरव दिक्षित, शिवम द्विवेदी, सौरभ दीक्षित सहित तमाम प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ