Banda News : शहीद सैनिकों की पत्नियों को किया गया सम्मानित

बांदा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बांदा इकाई द्वारा युद्ध में शहीदों की वीर नारियों को सम्मान एवं बांदा जनपद के नव युवकों को सेना नौसेना एवं वायु सेना के लिए सेवा देने का आह्वान किया गया। कप्तान राघवेंद्र विक्रम सिंह आईएएस द्वारा दिए गए संदेश में बांदा जनपद के नौजवानों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के उपरोक्त तीनों सेना में भर्ती होने का आह्वान किया। गांव के प्रत्येक सैनिक पूर्व सैनिक को जिम्मेदारी देते हुए सेवा और सम्मान का नारा बुलंद किया। जनपद बांदा की समस्त वीरांगनाओं जिनके पति शहीद हो चुके उन्हें साल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

पूर्व सैनिकों के गौरव का मान बढ़ाते हुए संगठित रह कर  समाज कल्याण की कई बरीक तकनीक समझाई साथ ही देश या सम्मान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर विभिन्न जनपद से आए हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष संगठन मंत्री को जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। 

इस मौके पर कर्नल बीएस राठौर, एडीएम श्री संतोष बहादुर सिंह, कर्नल विभव मानसिंह, विंग कमांडर आशीष द्विवेदी, मेजर एमडबलू प्रह्लाद सिंह, योगेंद्र सिंह कप्तान, श्याम बाबू सिंह सूबेदार, मेजर दयाशंकर तिवारी, सीताराम त्रिपाठी, इंद बहादुर सिंह, सूबेदार गंभीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, लगभग 300 की संख्या में मौजूद रहे। कोविड 19 का पालन करते हुए वार्षिक यात्रा प्रति निधि सभा में प्रतिभाग किया। आए हुए अतिथियों को श्याम बाबू सिंह राठौड़ ने कप्तान आभार व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ