विशेष संवाददाता
बलिया। भारतीय संविधान के जनक बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 134 जयन्ती ग्राम सचिवालय असनवार के सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के प्रसिद्ध संत प्रेमचन्द शर्मा उर्फ नागा जी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ० अम्बेडकर फेलोशिप सम्मान 2002 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जनपद के सुप्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट एवं पत्रकार जयराम अनुरागी ने कहा कि आज डाक्टर अम्बेडकर अपनी योग्यता के बल पर भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के आइकन बन चुके हैं। यही कारण है कि जो लोग कभी उनको फूटी आंख भी नहीं देखना चाहते थे , वे लोग भी उनके सामने नतमस्तक होते दिख रहे हैं और उनकी फोटो और संविधान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो उनके गले में माला और विचारों पर ताला लगाने का काम कर रहे हैं।
अनुरागी ने आगे कहा कि ये लोग वास्तव में बाबा साहब डॉ० अंबेडकर के विचारों से प्रभावित हैं तो उनके द्वारा बनाये गये संविधान को उनकी इच्छा के रुप में प्रभावी ढंग से लागू करने का काम करें। । अन्यथा उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। क्योंकि बाबा साहब डॉ० अम्बेडकर का संविधान बनाते समय जो उद्देश्य था, वह आजादी के 78 साल बीतने के बाद भी हासिल नहीं हो पाया है। कारण कि देश के अन्दर जिस तरह से भारतीय संविधान को लागू होना था , उसे लागू नहीं किया गया। यदि बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत वास्तव में बनाना है तो संविधान को सही तरीके से लागू करना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रेम चंद शर्मा उर्फ नागा जी ने कहा कि डाक्टर अम्बेडकर देश की एक बहुत बड़ी आबादी के लिए भगवान ही थे। ये नहीं होते तो आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी नारकीय जीवन जी रही होती। इस गोष्ठी में भाग लेने वालों में सर्व श्री हरिओम कुमार यादव, सुनील कुमार बेदी , सुशील पाल , जितेन्द्र यादव, मनीष गुप्ता, अंकित गुप्ता, भुआल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, आर्यन कुमार, राजन कुमार, कृष्ण कुमार, पिंटू यादव, अंकित वर्मा , अमित वर्मा, गौरव यादव, आर्यन गुप्ता, धनू राजभर, पवन गुप्ता, बब्बन राजभर आदि प्रमुख रहे। गोष्ठी का सफल संचालन एवं आगुंतकों के प्रति आभार प्रकट प्रधान प्रतिनिधि और सामाजिक सौहार्द मंच के संयोजक अजीत कुमार राजभर ने किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.