जसपुरा/बाँदा। पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राज कुमारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विकास खण्ड जसपुरा कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राज कुमारी व खंड विकास अधिकारी श्री अमित कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को गांव के विकास, गांव में बैठक करना, गांव में सरकार द्वारा योजनाओं का संचालन करना, ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक करना आदि के बारे में मास्टर ट्रेनरों ( हरिशंकर मिश्र, सुजीत कुमार सोनी, अरूण कुमार दीक्षित एवं प्राची गुप्ता) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत कमला शंकर एवं गांव के सभी प्रधान सचिव मौजूद रहे।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.