- ग्राम पवैया में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन
ओरन/बांदा। किसान कल्याण किसान अंतर्गत दो दिवसीय किसान पाठशाला का शुभारंभ मंगलवार को न्याय पंचायत पवैया के ग्राम पंचायत पवैया में दो दिवसीय किसान पाठशाला का शुभारंभ प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा किया गया। जिसमें कृषि विभाग के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार शिवहरे बीटीएम द्वारा किसान पाठशाला में प्रथम दिन में किसानों को बताया कि कोरोना काल में कृषि कार्य करते समय किस तरह की सावधानियां अपनानी चाहिए।
खरीफ फसल प्रबंधन, उर्वरक एवं जल प्रबन्धन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, खरीफ फसल कीट प्रबंधन, फसलों में रोग नियंत्रण, कृषकों की आय के कृषकों की आय वृद्धि के उपाय तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत बताया गया। फसल अवशेष /पराली जलाने पर निम्न जुर्माने का प्रावधान है। 2 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों के लिए 2500 प्रति घटना।
2-2 से 5 एकड़ भूमि रखने वाले लघु कृषकों के लिए 5000 प्रति घटना ३-5 एकड़ से अधिक भूमि रखने वाले बड़े कृषकों के लिए 15000 प्रति घटना। फसल अवशेष/ पराली जलाने की घटनाओं को बार बार पुनरावृत्ति होने पर कारावास का भी प्रावधान है। किसान पाठशाला में प्रधान प्रतिनिधि देवसरन पूरन सिंह सहयोगी, कृषक पवन तिवारी, उमेश वर्मा, राम भवन, शिवप्रसाद, गोरेलाल, मनीष सिंह पूर्व प्रधान, राम खिलावन आदि सैकड़ों किसान एवं महिला किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.