- कार्यभार संभालते ही मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
बांदा। खनन माफियाओं से गठजोड़ के चलते विभागीय जांच में दोषी पाये गये अपर एसपी महेन्द्र सिंह चौहान के निलंबन के बाद उनके स्थान पर 1196 बैच के पीसीएस अधिकारी लक्ष्मी नारायण मिश्र द्वारा गुरूवार को अपर एसपी पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नवागंतुक अपर एसपी लक्ष्मीनारायण मिश्र ने निर्देश देते हुए कहा अपराध एवं अपराधियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। महिला अपराधों की शिकायतों को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण किया जाये। शहर के यातायात व्यवस्था में प्राथमिकता पर सुधार किया जाये। यहां बताते चलें कि श्री मिश्र यहां से आने से पूर्व में 2 वाहिनी पीएसी में तैनात रहे हैं। यह मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.