BANDA NEWS : सिकरवार के बालू भंडारण के सामने प्रशासन हुआ नतमस्तक

  • दिन भर फर्राटा भरते हैं ओवरलोड बालू भरे ट्रक

शिवम सिंह, संवाददाता 

जसपुरा/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करेगी ओवरलोड पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही हैं जसपुरा थाना क्षेत्र के थाने के पास चंद्रपाल सिंह सिकरवार बालू भंडारण में रात दिन ओवरलोड बालू ट्रकों द्वारा निकाली जा रही हैं। जबकि सभी ओवरलोड ट्रक पैलानी तहसील के सामने से होकर गुजरते हैं फिर भी तहसील प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती सड़कों में ओवरलोड ट्रक खड़े होने के कारण जाम भी लगता है। कल मीडिया के द्वारा जब पूरे मामले की जानकारी पैलानी एसडीएम रामकुमार से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी मैं 2 दिन पहले ही डंपर को चेक करने गया था लेकिन वहां पर कोई भी ओवरलोड गाड़ियां नहीं मिली और अगर ऐसा है तो मैं अभी चेक करवा ले रहा हूं अगर ओवरलोड ट्रक होंगे तो उस पर कार्यवाही जरूर की जाएगी। 

लेकिन तहसील प्रशासन ने मौके पर कोई भी कार्यवाही नही की। साथ ही पपरेंदा चौकी के पास बने डंप में भी सैकड़ों ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है जो शाम होते ही ओवरलोड हुआ बिना रॉयल्टी के ट्रक निकाले जाते हैं गाड़ियों में मोरम के बाद पन्नी से पैक कर के गावों को सड़क से लेकर जाते हैं। जिससे सड़कें बदहाल हो गई हैं और सड़क के गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। वहीं ग्रामीण राम बहादुर ने आरोप लगते हुए बताया की प्रशासन द्वारा बालू माफियाओं के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती जिससे जाहिर होता है कि प्रशासन द्वारा ही ओवरलोड ट्रक निकलवाए जा रहे हैं। ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं और आए दिन सड़कों पर बैठे हुए गोवंश दुर्घटना होती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ