बांदा। बीती रात श्री सिद्धिदात्री विंध्यवासिनी देवी जी खत्री पहाड़ गिरवा बाँदा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर के बाद भगवान श्री कृष्ण प्रभु की छठी के शुभ अवसर मे नव युवक दल खत्रीपहाड़ देवीजी कमेटी के द्वारा देवी जी के रामलीला प्रांगण के मंच से सांस्कृतिक प्रोग्राम। जय मां शारदे झांकी ग्रुप लखनऊ के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भगवान श्री कृष्ण की आरती कर के कार्यक्रम की शुरुवात की।
जिसमें भगवान भोलेनाथ, राधा कृष्ण, गणपति, श्री कृष्ण सुदामा चरित्र आदि की झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिखाया गया। सुन्दर और मनमोहन झांकियो को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का संचालन गणेश प्रसाद शर्मा खोही बाँदा ने किया। नरैनी विधायक राजकरन कबीर, अनिल त्रिपाठी, प्रेम स्वरूप द्विवेदी, शैलेन्द्र शुक्ला, रामहित द्विवेदी बबलू, आदि मौजूद रहे नवयुवक दल के विशेष कार्यकर्ता राजकुमार शुक्ला प्रदीप पांडे, सचिन गुप्ता, प्रमोद शुक्ला पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, रवि अग्निहोत्री, देवीदीन कुशवाहा, छंगू कुशवाहा विक्रम आचार्य जी, रज्जु, विन्देस्वरी कचेर सुशील सैनी सुरेश आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.