BANDA NEWS : गंदगी से बजबजा रहीं खिन्नी नाका की नालियां

गंदगी से बजबजा रहीं खिन्नी नाका की नालियां

  • मुहल्ले वासियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। गुरूवार को खिन्नीनाका के बाशिंदों ने गंदगी से निजाते दिलाने की मांग डीएम से की है। डीएम को बताया है कि शंकर के मंदिर के सामने खिन्नी नाका शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे गली में कूड़ा ढेर। नालिया बज बज रही है। माहेश्वरी सफाई नायक राजा नरवा से कई बार निवेदन किया गया है। वह लगातार, एक साल से ज्यादा समय से आश्वाशन दे रहे हैं। कई जगह नाली के पत्थर, पटिया टूटे हुए हैं उनकी न तो मरम्मत कार्य करने में रुचि ले रहे हैं और न ही इन खुले गड्ढों को बंद कराने का ध्यान दे रहे हैं।  इन खुले हुए गड्ढों से रात बिरात सदेव जान जोखिम का खतरा बढ़ रहा है। शंकर जी के मंदिर आने जाने वाली महिलाओं को इस सड़न भरी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। 

माहेश्वरी सफाई नायक को जनहित  और स्वच्छ बांदा सुंदर बांदा की ओर इशारा करते हुए अपने स्तर से जाम नालिया, बुधराम कुवा जाने वाली रोड में जमा मनमाना कूड़ा उठाने के लिए समुचित रूप से निर्देश जारी किए जाने के लिए आपका ध्यान जनहित में आकर्षित किया जा रहा है। शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे गली, फूलमती मंदिर, मढिया नाका, महमाई मंदिर, पहाड़ी बाबा हनुमान मंदिर, बुधराम कुवा, पंचवटी, काशीराम कालोनी राम बाग तिराहा तक निम्नी नाला के तक नाली सफाई, जमा हो गए कूड़ा को उठवाने की ओर जनहित में समुचित व्यवस्था कराने पर जोर देने की कोशिश  करे। निकट भविष्य में नवरात्रा भी आ रही है। इसलिए भी महामाई मंदिर, प्रजापति कुवा आदि के आस पास सफाई अभियान चलाया जा सकता है। जनहित में आपका ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ