- कोटेदार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत
सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी राशन विक्रेताओं(कोटेदार) द्वारा कार्डधारकों को जहाँ राशन नही दे रहे वही राशन के तय मूल्य से अधिक पैसा लेकर राशन देने का आरोप लगाते हुए राशन कार्डधारकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है।ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र में गाँवो में खुली राशन दुकान पर ग्रामीणों को सस्ते में व सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में दिया जाये राशन मिल सके इसके लिए बाकायदा हर ग्राम पंचायत में एक कोटेदार की नियुक्ति कर रखा है किन्तु कोटेदारों द्वारा गरीब कार्डधारकों को राशन के नाम पर तय मूल्य से अधिक पैसा लेकर कम राशन देना एक परंपरा बन गई है यही नही अगर कार्ड धारक विरोध भी करते है तो कोटेदारों का कोपभाजन के शिकार होते है।
सरकार एक तरफ गरीबो को हर सुविधाये देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वह गाँवो में राशन विक्रेताओं द्वारा कार्डधारकों को कम राशन देना पैसा अधिक लेना कि कमी नही आ रही है। गांव निवासी श्याम सिंह यादव ने उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट से लिखित शिकायत कर जांचकर कार्यवाही की मांग की है, इस सम्बन्ध में रामसनेहीघाट पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलने पर जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.