नरैनी /बांदा। बृहद गौ आश्रय स्थल रगौली भटपुरा का उपजिलाधिकारी नरैनी अवधेश निगम द्वारा निरीक्षण किया गया, गौ शाला में 488 गौवंश संरक्षित मिले। बीमार तथा घायल गौवंश को अलग से जालीनुमा शेड में रखने के निर्देश दिए गए , तथा खण्ड विकास अधिकारी को जालीनुमा शेड तैयार करने को कहा गया।
मौके पर संचालक धनंजय सिंह उपस्थित मिले, 3 कर्मचारी अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की गई, खुले मैदान में पानी भरा होने व कीचड़ होने पर गौ वंश के उसमे गिरने का खतरा रहता है अतः पानी की निकासी हेतु समुचित नाली बनबाने का कार्य शीध्र शुरू करने के निर्देश दिए।
पशुचिकित्सा अधिकारी को नियमित अंतराल पर गौ वंश के परीक्षण हेतु निर्देशित किया गया, गौ पालको को गाय पालने के प्रति जागरूक कर गौ वंश पालने हेतु नियमतः सौपने की कार्यवाही करने को संचालक से कहा गया उससे द्वारा बताया गया 30 गाय लेने हेतु आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है। गौ मूत्र व गोबर को इकठ्ठा कर उसकी उपयोगिता के लिए संचालक द्वारा कदम उठाने व अतिरिक्त आय बढ़ाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.