BARABANKI NEWS : मिशन प्रेरणा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक


भक्तिमान पाण्डेय

बाराबंकी। बुधवार को न्याय पंचायत टिकरा अंतर्गत प्रा० वि० धारुपुर में मासिक शिक्षक बैठक का सफल आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में हुई। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व पुष्पार्चन सरस्वती वंदना से हुआ।संकुल नोडल रवींद्र कुमार शुक्ल मिशन प्रेरणा द्वारा संचालित समृद्ध कार्यक्रम, उपचारात्मक शिक्षण और शैक्षणिक परिवेश, प्रार्थना सभा, योग, पी०टी० आदि बिंदुओ को रेखांकित करते हुए आदर्श विद्यालय, आदर्श शिक्षक की संकल्पना को साकार करने हेतु बलवती प्रयसो पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

ए० आर० पी० हिंदी अरुण कुमार ने डी० बी० एप्प० पर छात्र -छात्राओं का रेजिस्ट्रेशन, क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्र- छात्राओ की सहभागिता, शिक्षक डायरी को अद्यतन करना, शिक्षण योजनाओं का निर्माण करके ही कक्षा शिक्षण करना, विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक माह के प्रथम बुधवार को ही आयोजित करना, प्रेरणा तालिका को प्रेरणा सूची की दक्षताओ के हिसाब से नियमित भरे जाने पर सभी शिक्षकों से विस्तृत चर्चा  परिचर्चा की।

ए० आर० पी० मनोज कुमार ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा, नवोदय विद्यालय, प्रेरणा तालिका एवं प्रेरणा सूची पर सभी शिक्षकों से विस्तृत चर्चा परिचर्चा की। प्रतुतिकरण के क्रम में गीता सिंह प्राथमिक विद्यालय रतौली  ने डिकोडिंग पर अपनी बात कही, सरोज कुमार प्राथमिक विद्यालय रानीबाग ने समृद्ध मॉड्यूल पर चर्चा की, आलोक यादव प्राथमिक विद्यालय इमामगंज ने गणित में गुणा भाग पर टी०एल०एम० के साथ पढ़ाया। वरिष्ठ संकुल शिक्षक दिग्विजय सिंह ने मिशन प्रेरणा के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रेरणा मॉडयूल, शिक्षक संदर्शिकाओ आदि पर व्याख्यान दिया। बैठक में प्रमुख रूप से न्याय पंचायत के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ