तिंदवारी/बांदा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल स्तर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर भाजपा द्वारा मंगलवार को प्रत्येक मंडल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा अंतर्गत तिंदवारी मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया गया।
मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश व देश की राजनीति में बाबूजी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। विचारधारा के प्रति उनके समर्पण से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के छोटे से सामान्य किसान के घर जन्मे सामान्य शिक्षक रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्य करते हुए संगठन को शीर्ष पर ले जाने वाले हम सबके चहेते नेता परम राम भक्त कल्याण सिंह हम सबके बीच भौतिक रूप से नहीं रहे।
परंतु वह हम सबके बीच में विचारों और अपने कृतित्व के माध्यम से हमेशा विद्यमान रहेंगे। उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश गर्ग तथा अतुल सिंह, चंद्र भूषण सिंह पटेल, अलख नारायण मिश्रा, प्रीतम गुप्ता, अरुण सिंह पटेल, मंडल महामंत्री नरेंद्र शुक्ला, अंकुज दिक्षित, रजनीश गुप्ता, राज अनुरागी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.