एडीजी जोन प्रयागराज ने नीरज यादव को उत्कृष्ट कार्य के चलते प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

  • पूर्व में बांदा लॉकडाउन के चलते उन्होंने एक बच्चे के जन्मदिन पर उसके घर पर केक ले जाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी
  • रक्षाबंधन में जिन बहनों के भाई नहीं थे उनके भाई बनकर बंधवाई थी राखी

फतेहपुर। बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलखंडी नाका पुलिस चौकी के तत्कालीन इंचार्ज नीरज यादव का बांदा से बीते कुछ माह पहले फतेहपूर जनपद स्थानतरण हुआ था।तभी वह एसपी (पीआरओ) फतेहपुर बनाए गए थे। नीरज यादव के अच्छे कार्यों को देखते हुए बीते 2 माह पहले एसपी फतेहपूर ने उनको गाजीपुर थानाध्यक्ष की कमान सौंपी थी।

गौरतलब है की बलखंडी नाका के तत्कालीन चौकी इंचार्ज नीरज यादव जनपद बांदा में भी अपने अच्छे कार्यों के चलते वह मीडिया की सुर्खियों में रहे गाजीपुर थानाध्यक्ष रहते उन्होंने बीते 2 माह के कार्यकाल में ताश के पत्तो से नहला और दहला बेगम और बादशाह पर हार जीत की बाजी लगाने वाले अभियुक्तों पर ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही की है।

उनके यही उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए 3 सितंबर दिन शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने प्रशस्ति पत्र देकर गाजीपुर थानाध्यक्ष नीरज यादव के हौसले को और बुलंद किया है साथ ही उन्होंने उज्ज्वल भविष्य एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही करते रहे ऐसे कामना भी की है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ