बांदा। जयपुर राजस्थान में आयोजित 10वीं ओपेन नेशनल कराटे चौम्पियंशिप प्रतियोगिता इंडियन मार्शल आर्ट प्रतियोगीता आयोजित की गई थी। जिसमे नटराज संगीत महाविद्यालय के 10 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नटराज संस्थान के मास्टर ट्रेनर सन्सई तौफीक अहमद के नेतृत्व में 10 बच्चों को गोल्ड सिल्वर व कांस्य पदक के साथ मैडल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।
ऐसे होनहार बच्चों को आज दिनक 22 सितम्बर 2021 को नटराज संगीत महाविद्यालय सभागार मे आयोजित मेधावी सम्मान समारोह सम्पन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया एस आई बांदा/ प्रभारी मिशन शक्ती के हाथो निम्न बच्चों को प्रोत्साहित किया गया जिसमे अर्चिता गोल्ड मेडल, पृथ्वीराज सिंह व अनुजिका पांडेय ने सिल्वर मेडल कांस्य पदक विजेता क्रमशः कृतिका भूमिका देवांशी चौहान हसीबुद्दीन अशोक कुमार सिद्धार्थ आदि ने गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या अनुराधा सिंह जी द्वारा तौफीक अहमद को बेस्ट कोच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे गौरवशाली पल उन्ही लोगो को प्राप्त होते है जो किसी ना किसी मेधा के धनी होते है। प्राचार्या अनुराधा सिंह ने स्म्रति चिन्ह पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथी का अभिवादन किया। संस्थान निदेशक धनंजय सिंह ने आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त कर मेधावीयों को प्रोत्साहित किया। संगीत सहयोगी के रूप मे जगतपाल सिंह तबला वादन, अशरफ कैशियो वादन एवं संगीत गायन में कु.मन्जू व कु.अंशिका ने प्रस्तुती देकर तालिया बटोरी। कुशल संचालन कु. दीपा पटेल ने किया एवं इस अवसर पर प्रत्यक्षदर्शी के रूप में शिव प्रसाद, राम केदार, नंदकिशोर, दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.