फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लिया योजनाओं का लाभ

  • ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
  • मामले की जानकारी लेने पर तहसीलदार ने दिया बेतुका जवाब

बांदा। सरकार महकमे के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकर एक दबंग किस्म के चालबाज व्यक्ति ने उच्च जाति का होने के बाद पिछड़ी जाति के अंसारी बिरादरी का खुद को बताकर जाति प्रमाण पत्र के सहारे अनेकों योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही प्रधानी का चुनाव सामान्य जाति से दर्शाकर लड़ने का मामले की जानकारी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को देकर उक्त जालसाज के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। वहीं मामले की जानकारी लेने के लिए जब हमारे प्रतिनिधि ने तहसीलदार नरैनी को फोन किया तो उन्होंने बदसलूकी करते हुए बेतुकी बयानबाजी कर फोन काट दिया। 

जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में ग्राम कबौली तहसील नरैनी के तौफीक रजा पुत्र जुनैद सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का हरने वाला अशफाक अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद एक बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वे अपने शजरे से पठान जाति का व्यक्ति है। लेकिन उसने अपनि जाति छिपाकर खुद को अंसारी बिरादरी का बताकर तहसीलदार नरैनी के कार्यालय से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर पिछले कई वर्षों से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा है। 

जबकि वर्ष 2010 में उक्त व्यक्ति ने अपने आप को सामान्य बताकर ग्राम कबौली से प्रधानी का चुनाव लड़ा था। ग्रामीणों ने उक्त शातिर अपराधी का जाति प्रमाण निरस्त कर कार्यवाही की मांग की है। उधर जब इस मामले की जानकारी तहसील नरैनी सुशील कुमार से की गई तो उन्होंने अभद्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग करते हुए फोन काट दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ