- गोरखपुर में कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता मौत मामला
- दोषी अफसरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो
- सरकार पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा दे
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बाँदा। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा बांदा के द्वारा आज महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा है जिस पर उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में जिस प्रकार से पुलिस निरंकुश होती चली जा रही है और जिस तरह से निरंतर व्यापारियों की हत्या लूट डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी हैं वहीं उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक हो जाए तो प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा?
कोई व्यापार सभा के द्वारा कानपुर का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने बताया कि व्यापारी बर्रा निवासी मनीष गुप्ता को किस प्रकार गोरखपुर पुलिस द्वारा रात्रि में जबरन होटल के कमरे में जांच-पड़ताल का बहाना बनाकर उठाया गया फिर उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई है। समाजवादी व्यापार सभा बांदा के द्वारा मांग की गई कि पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए दोषी अफसरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मनीष की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय करण यादव नीरज यादव जिला महासचिव योगेश यादव, नीलम गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, सफी अहमद, दीपू, विजय कुमार प्रजापति, प्रेम नारायण त्रिपाठी, राज कुमार गुप्ता आदि समाजवादी लोगों ने मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.