- अपना दल एस की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बाँदा। अपना दल एस पार्टी बाँदा ने संगठन की कमियों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी का लक्ष्य हर बूथ पर कम से कम 10 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने का है। मंगलवार को बुंदेलखंड जोन के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष कालका प्रसाद निरंजन की मौजूदगी में सर्किट हाउस बाँदा में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले भर से जोन स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने व किसानो की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए समाधान करने की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष कालका प्रसाद निरंजन ने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाय, और कहा कि विधानसभा चुनाव बिल्कुल करीब है। इसकी तैयारी में हम सभी को अभी से जुट जाना है। प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच कृष्णेन्द्र पटेल ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री द्वारा उठाये जा रहे सामाजिक न्याय के मुद्दे के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल ने कहा कि जब तक बूथ स्तर पर हम मजबूत नहीं होंगे, चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी। तय समय में बूथ स्तर तक के संगठन तैयार कर लें।
जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल ने कहा कि जिले में संगठन की समीक्षा का कार्य चल रहा है। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र विद्यार्थी, मीरा बाई पटेल जिला पंचायत सदस्य, सुरेश चंद जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच, कुबेर सिंह पटेल प्रदेश सचिव सहकारिता मंच, अरुण कुमार पटेल विधानसभा अध्यक्ष बबेरु, श्यामबाबू पटेल विधानसभा अध्यक्ष बबेरु, रामराज पटेल फौजी जोन अध्यक्ष दक्षिणी बबेरु, रामानुज पटेल विधानसभा सचिव बबेरु, राजेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष आई टी मंच, लालबहादुर पटेल किसान मंच जिलाध्यक्ष, राकेश राजपूत जिलाउपाध्यक्ष, विनीत दीक्षित तिंदवारी, राजकिशोर राजू, दिनेश कुमार निरंजन जिलाउपाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.