BANDA NEWS : बीच सड़क पर अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर खड़ा कर ड्राइवर फरार


बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करे की  उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं लेकिन बांदा जिले के वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लाखों रुपए का लकड़ी माफियाओं के साथ मिलकर अवैध धंधा कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों माफियाओं का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो वीडियो रायपुरा गांव से सुमेरपुर जाने वाले रास्ते रास्ते का है जिसमें माफियाओं की दबंगई देखने को मिली, बीच सड़क पर अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर खड़ा कर फरार, लगभग 1 घंटे से अधिक गाड़ी में मरीज तड़पता रहा लेकिन माफिया नहीं मिले इसके बाद मरीज को लेकर दूसरे रास्ते से लेकर जाना पड़ा।

जिसका वीडियो बनाकर मरीज के परिजनों ने सोशल मीडिया पर व अधिकारियों तक भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इस समय वन विभाग के अधिकारियों के सह से हरे भरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है शाम होते ही लकड़ी को ट्रकों और ट्रक्टरो में लोडकर बाहर बचने के लिए ले जाते है। लकड़ियों का कई जगहों पर लकड़ियों का डंप रहता है इसके बाद वही लकड़ी अधिकारियों के सह से ट्रैक्टरों में लोड करा कर बाहर भेजी जाती हैं जिसमें ज्यादातर शीशम की लकड़ी व नीम और रिया की लकड़ी रहती हैं।

शाम होते ही ट्रैक्टरो और ट्रक लकड़ियों से भरे दिखने लगते हैं जिसकी मीडिया में कई बार खबर चली है फिर भी वन विभाग के अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और निरंतर हरे भरे पेड़ों का कटान चालू है जिनका पाइंट पैलानी तहसील के कई जगहों पर लकड़ियों का डंप रहता है। जब पूरे मामले की जानकारी वन विभाग के क्षेत्राअधिकारी से संपर्क किया गया तो उनका फोन ही नहीं लगा।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ