- पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
बांदा। उ0प्र0 सरकार द्वारा विगत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ है तथा प्रदेश में प्रति व्यक्ति आमदनी बढी है। समाज के विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों का लाभ प्राप्त हुआ है। कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने उपरोक्त विचार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न प्रेस वार्ता में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 42 लाख से अधिक लोंगो को आवास उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 108495 आवासों का निर्माण कराया गया है। श्री राजपूत ने बताया कि वरासत अभियान के अन्तर्गत जमीन से जुडे 1352210 से अधिक मांमलों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि हर घर नल योजना के अन्तर्गत प्रदेश की 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की योजना क्रियान्वित की जा रही है। राज्यमंत्री श्री राजपूत ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 19428 खेत-तालाबों का निर्माण कराया गया है जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 2.50 करोड़ किसानों को 32572 करोड़ रूपये वितरित किये गये हैं। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए विभिन्न परियोजनायें लागू की गयी हैं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जहां एक और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। श्री राजपूत ने कहा कि जेवर तथा अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कनेक्टिविटी बढेगी। कृषि राज्यमंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अर्थ व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। साढे़ चार वर्षों में बेरोजगारी घटी है तथा चार लाख पचास हजार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गयी है तथा इन सभी नौकरियों में पूर्ण पारिदर्शिता का पालन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा 5 लाख 50 हजार करोड़ का समावेशी बजट प्रस्तुत किया गया है, जिसमें 27598 करोड़ रूपया नई योजनाओं पर खर्च किया जायेगा। श्री राजपूत ने कहा कि कोविड महामारी के समय प्रदेश सरकार द्वारा कोविड प्रबन्धन का कार्य बहुत अच्छे ढंग से किया गया, जिससे प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण हो सका। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कोविड प्रबन्धन की डब्लू0एच0ओ0 द्वारा भी प्रशंसा की गयी है।
कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में 09 करोड़ से अधिक लोंगो का टीकाकरण किया जा चुका है तथा प्रदेश में 2.75 लाख लोंगो की प्रतिदिन कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 01 लाख 80 हजार कोविड बेड की व्यवस्था की गयी है तथा 555 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये गये हैं जिसमें से 392 क्रियाशील हो गये हैं। श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 6500 से अधिक पीकू/नीकू बेड तैयार हैं। इसके साथ ही कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत रू0 4000/-प्रति माह भरण पोषण भत्ता एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जा रही हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को लागू किया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार विजन व मिशन के साथ सरकारी योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी पढाओ, बेटी बजाओ योजना लागू की गयी है जिससे लडकियों को आगे बढने का अवसर प्राप्त हो रहा है। श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 09 लाख 36 हजार बेटियों को लाभान्वित कराया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1.52 लाख से अधिक कन्याओं का विवाह कराया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना में 40 लाख माताओं को लाभान्वित कराया गया है।
कृषि राज्यमंत्री ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में 01 करोड़ 80 लाख बेटियों को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने बताया कि 3.50 लाख युवाओं को संविदा पर सरकारी नियुक्ति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही 82 लाख एम0एस0एम0ई0 ईकाइयों को रू0 2.16 हजार करोड़ को ऋण वितरित कर लगभग 02 करोड़ लोंगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 01 करोड़ महिलाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।
अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य कुम्भ का आयोजन कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसके साथ ही अविरल एवं निर्मल गंगा के प्रति जन जागरूकता के लिए देश में पहली बार गंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीर्थों के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद, विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद, चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद तथा नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना की गयी है।
कृषि राज्यमंत्री श्री राजपूत ने बताया कि माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से अर्जित रू0 1866 करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्तियां जब्त/ध्वस्त की गयीं। उन्होंने बताया कि 150 अपराधी मुठभेड में मारे गये हैं तथा गैगेंस्टर एक्ट में 44759 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 630 अभियुक्त रासुका में निरूद्ध किये गये हैं।
श्री राजपूत ने बताया कि जनपद बांदा में घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए खटान व अम्लीकौर पेयजल योजना प्रारम्भ की गयी है तथा इस योजना के अन्तर्गत दिसम्बर माह के अंत तक जनपद के सभी गॉवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे तथा इसके साथ ही पेंशन व अन्य योजनाओं से वंचित लोंगो को योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जायेगा।
श्री राजपूत ने बताया कि जनपद बांदा में 05 ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना हो चुकी है तथा जनपद की सभी प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केर्न्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें प्रदान करायी जा रही हैं। इसके साथ ही श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए अटल आवासीय विद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है।
श्री राजपूत ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से इस क्षेत्र की कनेक्टीविटी बढेगी तथा पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पॉच इंटर नेशनल एयरपोर्ट भी स्थापित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत साढे चार वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंच सकेंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, प्रदेश की भा0ज0 पा0 उपाध्यक्ष कमलावती, भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, सांसद प्रतिनिध गौरव शिवहरे, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव सिंह बघेल, भा0ज0पा0 महिला मोर्चा की अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती विनोद जैन तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.