- जिला अस्पताल में कैंप लगाकर की 293 मरीजों की जांच
- हस्ताक्षर अभियान से लोगों को दिलाया स्वस्थ्य हृदय का संकल्प
बांदा। आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों(एचडब्ल्यूसी) पर पहली बार विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को स्वस्थ्य हृदय का संकल्प दिलाया गया। इसके अलावा स्कूलों में खेलकूद, पोस्टर प्रतियोगिताएं हुईं। हृदय संबंधी रोगों (सीवीडी) की रोकथाम को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने अब इस दिन को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के वार्षिक स्वास्थ्य कैलेंडर में शामिल कर लिया है।
गैर संचारी रोग (एनसीडी) के नोडल अधिकारी डा. एमसी पाल ने कहा कि पौष्टिक आहार के साथ नियमित व्यायाम करें। ध्रुमपान बिल्कुल न करें। अगर हृदय स्वस्थ रहेगा तभी हमारा शरीर भी स्वस्थ होगा। मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने वृद्धों को होने वाली डिमेंशिया बीमारी के बारे में बताया। डा. रामवीर सिंह ने तंबाकू से हृदय पर होने वाले नुकसान पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर डा. सुशील चतुर्वेदी, वर्षा गुप्ता, अंकिता धुरिया, शोभा देवी, मनीषा, रश्मी प्रजापति सहित स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.