बबेरु/ बांदा। मुख्य चिकित्साधिकारी बाँदा के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण करने के दौरान कमियों को सुधारने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, तथा साफ-सफाई विशेष रुप से ध्यान देने की बात कही है। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी डा विजय कुमार तिवारी के द्वारा निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के समय इमरजेंसी रूम, दवा वितरण काउंटर, ओपीडी, महिला वार्ड, लेबल रूम, लैब रूम को गहनता से निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक पूछताछ किया। निरीक्षण करने के बाद साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विकास यादव, डॉ बृजेश कुमार भारतीय, डॉ रामनरेश पटेल, डॉ0 जयसवाल, डॉ अनीता नामदेव सहित फार्मासिस्ट बृजजीवन लाल, सुख निधान गुप्ता, धीरेंद्र सिंह एलटी सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सही पाई गई हैं। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया है। जिसमें सब कुछ सही पाया गया है। कुछ कमियां थी उनको सही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, और साफ सफाई के लिए भी विशेष तौर से कहा गया है। बाकी सब कुछ ठीक-ठाक सभी स्टाफ ड्यूटी पर तैनात पाए गए है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.